बृहत वात चिंतामणि रस
यह रसायन विशेष
स्वर्ण भस्म
रजत भस्म
अभ्र्क भस्म
प्रवाल भस्म
मौक्तिक भस्म
लौह भस्म
रससिंदूर
जैसी शक्तिशाली भस्मों को कुमारी स्वरस की भावना देकर बनाया जाता है जो कि बहुत ही लाभकारी सिद्ध होता है।
विविध वात विकारों को नष्ट करने में उपयुक्त यह रसायन हृदय रोग में विशेष रूप से लाभकारी साबित होता है। अनियमित या बढ़ी हुई हृदयगति, हृदयशूल, हृदय दौर्बल्य से उत्पन्न रसरक्तविक्षेपण न्यूनता आदि हृदरोगों में बृहत वात चिंतामणि रस अत्यन्त उपयुक्त वातशामक, रसायन, बल्य एवं हृदयसंरक्षक साबित होता है।
Ayurved Sagar
आयुर्वेद अपनाएं स्वस्थ रहें।
सारे सुख निरोगी काया।
कोई भी दवा चिकित्सक के परामर्श से ही प्रयोग करें।
0 Comments
Ask a question