होम्योपैथिक दवा सेवन करने के नियम
1. दवा लेने के आधा घंटा पहले और बाद तक की अवधि में कुछ न खाएं पियें।
2. दवा लेने से पहले कुल्ला करके मुँह साफ कर लें।
3. एक दवा लेने के बाद दूसरी दवा लेनी हो तो 1 घंटे का फासला जरूर रखें।
4. दवा यदि अर्क (Tincture) यानी तरल (Liquid) रूप में लेनी हो तो 5 से 10 बूंदे एक गिलास ठंडे पानी में लें। गोलियां लेनी हो तो 5-6 गोलियां (Globules) एक खुराक में, मुँह में डाल कर चूसें।
5. दवा लेते समय पेट खाली हो तो दवा बेहतर असर करेगी।
6. 30 पोटेंशियल वाली दवा दिन में 2 से 3 बार ले सकते हैं। 200 पोटेंशियल वाली दवा सप्ताह में एक बार और 1 M यानी 1000 पोटेंशियल वाली दवा महीने में एक बार लेनी होती है।
7. होमियोपैथीक दवा सेवन करने वाले दिनों में काफ़ी coffee का सेवन नहीं करना चाहिए।
8. कोई भी दवा चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही लेनी चाहिए।
कोई भी दवा चिकित्सक के परामर्श से ही प्रयोग करें।
Ayurved Sagar
Vaid Karamjeet Singh
0 Comments
Ask a question